एड्स से बचाव के लिये किया जागरूक, दिया सुझाव
जागरूकता से नियंत्रित होगा एड्स- डा. अजय चौधरी
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अनंता हॉस्पिटल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल के डायरेक्टर राहुल चौधरी और डा. अजय चौधरी ने लोगों को एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आग्रह किया।
जागरूकता कार्यक्रम में डा. अजय चौधरी ने कहा कि ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) का संक्रमण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना कमजोर कर देता है कि रोगी के लिए बीमारियों से मुकाबला कर पाना कठिन हो जाता है। एचआईवी संक्रमण के कारण एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम का खतरा होता है। कैंसर हो या हृदय रोग, डायबिटीज हो या फेफड़ों की बीमारी, इन सभी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ा है। इन बीमारियों के साथ एचआईवी का बढ़ता संक्रमण भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण है, इससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में लोगों को समय-समय पर जांच, सावधानी के साथ ही चिकित्सकों की राय लेेते रहना चाहिये। उन्होंने जागरूक रहने, अफवाहों से दूर रहने और जरूरत पड़ने पर निसंकोच जांच कराने की सलाह दी।
हॉस्पिटल की ओर से मरीजों और आगंतुकों को एड्स से संबंधित जानकारी, रोकथाम के उपाय और आधुनिक उपचार सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मेडिकल टीम ने हेपेटाइटिस, यौन रोगों व सुरक्षित जीवनशैली पर भी सुझाव दिए।