लिटिल फ्लावर स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर ज्ञानवर्धक नाटक के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान

लिटिल फ्लावर स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर ज्ञानवर्धक नाटक के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) लिटिल फ्लावर स्कूल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सार्थक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने एक ज्ञानवर्धक नाटक की प्रस्तुति देकर एड्स के प्रति समाज में जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।

नाटक में शताक्षी सिंह, अपर्णा सिंह, शुभांशु, श्रेष्ठा चौधरी, शगुन त्रिपाठी, श्रुति दुबे, ऋषिमा पाठक एवं सार्थक पटेल ने अपने मार्मिक अभिनय द्वारा सभी को गंभीर चिंतन के लिए प्रेरित किया।

इस नाटक की सफलता में शिक्षिका श्रीमती श्रृष्टि उपाध्याय के मार्गदर्शन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह के प्रेरणादायी नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए एड्स जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह कार्यक्रम विद्यालय के समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति समर्पण को दर्शाता है तथा यह सिद्ध करता है कि युवा पीढ़ी रचनात्मक तरीकों से गंभीर सामाजिक-स्वास्थ्य मुद्दों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा सकती है। जागरूक बनें, सुरक्षित रहें।