सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम को दिया पत्रः पारदर्शी एस.आई.आर. प्रक्रिया कराने की मांग

बीएलओ को और समय, कर्मचारी उपलब्ध कराये प्रशासन

बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी को पत्र देकर एस.आई.आर. प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये जाने, बी.एल.ओ. को और समय दिये जाने की मांग किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी को दिये पत्र में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि बीएलओ पर 48 घंटे में गणना प्रपत्र जमा करने के लिए व काफी मतदेय स्थलों के मतदाताओं के गणना प्रपत्र बी०एल०ओ० द्वारा ‘थर्ड ऑप्शन’ में सबमिट करने के लिए दबाव बनाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। यह स्थितियां स्वस्थ लोकतंत्र के लिये घातक है। समस्याओं का प्रभावी स्तर पर तत्काल निराकरण कराया जाय जिससे शुद्ध मतदाता सूची बन सके।

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम को पत्र देकर मांग किया है कि जिन बूथों पर 48 घंटे में गणना प्रपत्र जमा करने का दबाव बनाया जा रहा वहाँ पर और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाय व बीएलओ को और समय दिया जाय तथा ‘श्रेणी प्रथम’ व ‘श्रेणी द्वितीय’ के मतदाताओं को बी०एल०ओ० द्वारा ‘श्रेणी तृतीय’ में सबमिट किये जाने की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर अबिलम्ब कार्यवाही कर के शिकायत का निराकरण कराया जाये, जिससे पारदर्शी ढंग से एस.आई.आर.प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।