कार-बाइक टक्कर में युवक-युवती गंभीर घायल: पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना, सीएचसी में भर्ती

कार-बाइक टक्कर में युवक-युवती गंभीर घायल: पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना, सीएचसी में भर्ती

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

पट्टी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना पट्टी-ढकवा मार्ग पर कल्याणपुर नहर पुलिया के पास हुई। घायलों की पहचान जौनपुर के सीमावर्ती गांव भगवानपुर निवासी 27 वर्षीय चांद बाबू और 20 वर्षीय खुशी यादव के रूप में हुई है। चांद बाबू को गंभीर चोटें आई हैं। घायल चांद बाबू ने बताया कि वह को दवा दिलाने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन भी सीएचसी पट्टी पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।