बाइकों की टक्कर में दो की मौत: मां और बहन को ननिहाल छोड़कर घर लौट रहा था एक युवक

बाइकों की टक्कर में दो की मौत: मां और बहन को ननिहाल छोड़कर घर लौट रहा था एक युवक

 

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

 

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। रानीगंज-पट्टी मार्ग पर विष्णुपुर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक और एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बोर्रा गांव निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु यादव पुत्र लाल बहादुर यादव और कुम्भापुर बुढ़ौरा गांव निवासी 57 वर्षीय अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रानीगंज के विष्णुपुर कला गांव के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, प्रियांशु यादव अपनी मां और बहन को लच्छीपुर गांव स्थित ननिहाल छोड़कर घर लौट रहा था। वहीं, अब्दुल गफ्फार रानीगंज में किसी काम से गए थे और वहां से अपने घर वापस आ रहे थे। विष्णुपुर मोड़ के आगे जामताली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से प्रियांशु यादव की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अब्दुल गफ्फार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रियांशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान प्रियांशु ने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। ट्रामा सेंटर में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। रानीगंज पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।