बस्ती: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रुधौली सर्किल की मुंडेरवा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गैंग्सटर समेत तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंग्सटर सलमान पुत्र अकरम निवासी अंडा को दिकतौली मोड़ से पकड़ा है। आरोपित के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए गया हैं। गैंग्सटर सलमान पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले मुंडेरवा व लालगंज थाने में दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि वांछित गैंग्सटर मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कई मामलों में फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा वारंटी ओंकार व उसके भाई निरंकार निवासी बढौनी शिवपुर थाना मुंडेरवा को गिरफ्तार किया गया है।