बस्ती 7 अगस्त। बस्ती रेंज के, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जिले में तैनाती की अवधि पूरी करने वाले 232 हेड कांस्टेबिलों का देवीपाटन रेंज के श्रावस्ती, गोंडा व बहराइच जिलों के लिए तबादला कर दिया गया है। इनमें सभी को जल्द रिलीव करने के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। तबादला एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा प्रभावित बस्ती जनपद रहा है। यहां के तकरीबन दौ सौ हेड कांस्टेबिलों को गैर रेंज के लिए में भेजा गया है। तबादला आदेश एडीजी गोरखपुर जोन के आदेश पर देवीपाटन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जारी किया है।
—