बस्ती 7 अगस्त पंचप्रण के चश्मे से देश के विकास और प्रगति की गाथा स्वरूप पर युवा संवाद भारत 2047 का होगा आयोजन उक्त की जानकारी देते हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने बताया कि लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर नए विकसित भारत का संकल्प, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना ,अपनी विरासत पर गर्व करना , हमारी एकता की ताकत, नागरिकों के कर्तव्यों का ईमानदारी से पूरा करना इन 5 संकल्पों पर युवावों को ध्यान केंद्रित करना चाहिए श्री सिंह ने कहा कि इसी पंचप्रण पर 4 सत्रों में देश का विकास और प्रगति पर चर्चा में व्याख्यान विषय विशेषज्ञों द्वारा नेहरू युवा केंद्र बस्ती के प्रयोजन में नगर बाजार में किया जाएगा।