हर्रैया सेक्स रैकेट: सफेदपोशो के नाम उजागर, पुलिस जांच में हड़कंप

बस्ती: हर्रैया के जीसी पैलेश में पांच दिन पहले पकड़ गए हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले दिन पुलिस हिरासत में ली गई युवतियों ने पूछताछ के दौरान कई सफेदपोश व्यक्तियों के नाम बताए हैं, जिनके इस अनैतिक धंधे में शामिल होने या नियमित ग्राहक होने का संदेह है। इसका पर्दाफाश के बाद स्थानीय प्रशासन और प्रभावशाली गलियारों में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सफेदपोशों के गिरेबान पर हाथ डालने के लिए मजबूत साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। जब्त किए मोबाइल के सीडीआर को लगातार खंगाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रैकेट के संबंध में पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस के सामने कई राजनीतिक, व्यावसायिक और सरकारी महकमों से जुड़े लोगों के नाम लिए हैं, जो नियमित रूप से जीसी पैलेश में आते थे। जांच के दौरान आसपास के दो चर्चित होटल के नाम सामने आए हैं, जहां पर धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा स्थानीय पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा था। गौरतलब है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल जीसी पैलेस के मालिक ग्राम प्रधान और कुछ ग्राहकों जिनमें एक डाक्टर भी शामिल हैं, समेत आधा दर्जन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब इनके सीडीआर निकलवा लिए गए हैं। बैंक खातों और उनके जरिए किए गए ट्रांजेक्शन की भी जांच आरंभ हो गई है। जांच टीम ने संबंधित बैक मैनेजर से संपर्क कर ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस अब इन सफेदपोश व्यक्तियों की संलिप्तता की पुष्टि के लिए युवतियों और रैकेट संचालकों के काल डिटेल रिकार्ड और बैंक खातों की गहन जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
——————————