श्रद्धा के धाम श्रवण धाम में 21000 दीपों से जगमगाया श्रवण क्षेत्र

अम्बेडकर नगर । देव दीपावली के पावन पर्व पर महात्मा श्रवण के पवित्र धाम में संस्कार भारतीय एवं श्रवण क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारीयो क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ एवं माता बहनों के सहयोग से भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्रवण क्षेत्र में भव्य राम पार्क,शिव पार्क एवं हनुमान पार्क की सजावट दर्शनीय भी सभी घाटों को फूलमाला एवं रंग बिरंगी पट्टिकाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया। व श्रवण क्षेत्र का मुख्य मंदिर एवं अन्य मंदिरों का आभा दर्शनीय भी संगम तक का उत्तरी घाट आतिशबाजी के लिए सुरक्षित था।दीप पप्रज्ज्वलन एवं आरती के समय गजब की आतिशबाजी गगन का अवलोकिता कर रही थी। रंगोली की छटा हठात मनमोहित कर ले रही थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख सभी मंदिरों के पुजारी के अलावा एमएलसी/ पूर्व सांसद डॉ. हरिओम पांडेये माननीय पुलिस कप्तान अंबेडकरनगर अभिजीत आर. शंकर,सीडीओ आनंद शुक्ला, एसडीम प्रतीक्षा सिंह एडीएम रणजीत सिंह के साथ अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष मा. पंडित यश चंद्र उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष हरिओम पांडेय विधायक धर्मराज निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रमाशंकर सिंह,अनिल कुमार सिंह परियोजना निदेशक कटेहरी,भीटी के खंड विकास अधिकारी हौसिला यादव एवं साहित्य जगत के अमूल्य निधि अभय सिंह निर्भीक,आदित्य शुक्ला एवं विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों की उपस्थिति रही। ग्राम प्रधानगणों का विशेष सहयोग मिला विभिन्न नामों वाले घाटों का वर्गीकरण विशिष्ट लोगों के नाम पर था। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वेच्छा से लोगों ने ली थी इसमें जिम्मेदार BJP नेता ( पत्रकार ) विवेक पांडेय व उनकी पूरी टीम पूर्व प्रांतीय सदस्य बीजेपी युवा मोर्चा विनोद पांडेय,विचार परिवार के कमलेश,प्रबंधक अंजनी पांडेय,घाट आरती पुजारी पं.सुनील मिश्रा,विहिप सेवा प्रमुख आशीष जी,श्रवण क्षेत्र मंडल BJP महामंत्री महेंद्र गौड,उपाध्यक्ष अतुल द्विवेदी,बालमुकुंद मिश्र,पूर्व प्रधान घाघूपुर विनोद मिश्रा,संस्कार भारती पदाधिकारी संगम पांडेय बाबा प्रशांत,दिलीप सिंह प्रसून पांडेय,कमलेश श्रीवास्तव की पूरी टीम विवेक पांडे की टीम के बच्चों ने कलाकृतियां रंगोली से अलौकिक छटा बिखेरी एनसीसी के बच्चों एवं उनके लेफ्टिनेंट डॉ.हरीश सिंह बाबा ओमप्रकाश गोस्वामी,संचित चतुर्वेदी सत्येंद्र पांडेय के साथ डॉ.अनुपम पांडेय अध्यक्ष श्रवण क्षेत्र न्यास संस्कार भारती अंबेडकरनगर के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सौरभ शुक्ला एवं अपराजिता साहित्य की टीम तथा प्रतिमा यादव की टीम ने पूरी छटा बिखेर दी मीडिया जगत के सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति अंतिम समय तक रही।कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता गिरीश कुमार चतुर्वेदी ने किया।