अम्बेडकरनगर।श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश, अम्बेडकरनगर द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आज कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, पुरानी तहसील परिसर, अकबरपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, मनरेगा श्रमिकों तथा अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके श्रम संबंधी अधिकारों, विभागीय योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न अधिनियमों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं — जैसे मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता एवं प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना तथा श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण आदि पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता पर भी प्रकाश डाला तथा वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने के संकल्प हेतु सभी से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में 100 से अधिक श्रमिकों, अटल आवासीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं स्थानीय जनमानस की सक्रिय सहभागिता रही। उपस्थित महिलाओं ने बाल श्रम उन्मूलन तथा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन विकास संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर अवधेश कुमार यादव, जन शिक्षण संस्थान से श्रीमती विद्या देवी, खुशियाल सिद्दीकी, उमेश पाण्डेय सहित श्रम विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।