ऐतिहासिक फ़िल्मों की श्रृंखला में बन रही है एक और फिल्म टीपू सुल्तान,,,

ऐतिहासिक फ़िल्मों की श्रृंखला में बन रही है एक और फिल्म टीपू सुल्तान,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 26 अक्टूबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

हिंदी फिल्मों में हमेशा से ही ऐतिहासिक फ़िल्मों का बड़ा रोल रहा है। जिसे दर्शकों ने हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है। वोह चाहे दिलीप कुमार की कालजई फिल्म मुगले आज़म हो, प्रदीप कुमार की ताज महल हो , ऋतिक रोशन की जोधा अकबर हो या डायलॉग के बादशाह राजकुमार की फिल राजतिलक रही हो। इन सारी फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ सिने दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन भी किया था। साथ ही ऐसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक को काफी अच्छा लाभ भी मिलता था ।

वैसे तो हिंदी सिनेमा में बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जो देश प्रेम और ऐतिहासिक पिरिष्ठ भूमि पर आज भी देखी और सुनी जाती रही हैं। लेकिन जो फिल्में इतिहास दर्ज करती हैं उनमें सबसे पायदान पर फिल्म मुगले आज़म का ही नाम आता है।

अब आपके सामने एक लंबे अरसे बाद एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है टीपू सुल्तान, जो वक्त के तीन दिग्गज हस्तियों को समेट कर इतिहास दर्ज करना चाहती है। जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान अपनी अपनी मुख्य भूमिकाओ में नजर आएंगे तो फिल्म किस हाइट की होगी।

फिलहाल आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि वह फिल्म कौन सी कहानी और गाथा को हमसे कहने आ रही है। इंतेज़ार कीजिए एक ऐसी फिल्म का लायन ऑफ मैसूर टीपू सुल्तान के किरदार को बखूबी बयान करने वाली है।