ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह: क्षेत्र के मेधावी छात्रों का होगा सम्मान

जितेन्द्र पाठक

 

संत कबीर नगर जिले में एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। #ग्रामीण_प्रतिभा_सम्मान_समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर, रविवार को सुबह 10:00 बजे मझगांवा बाजार में किया जाएगा।

 

समारोह का उद्देश्य

इस समारोह का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजन समिति का संकल्प है कि “हर घर शिक्षा, हर बच्चा शिक्षित” को साकार करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

 

सम्मानित किए जाने वाले छात्र

इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों का सम्मान किया जाएगा, जिनमें UPP, SSC ग्रुप-डी, नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, CHS विद्यालय, विद्याज्ञान विद्यालय आदि शामिल हैं।

 

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

– मुख्य अतिथि: राम प्रसाद चौधरी, बस्ती

– विशिष्ट अतिथि:

– लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, संत कबीर नगर

– अब्बुल कलाम सपा, संत कबीर नगर

– सुबोध यादव युवा वरिष्ठ नेता सपा, संत कबीर नगर

– अलगू प्रसाद चौहान, धनघटा

– राम करन चौरसिया प्रदेश सचिव सपा

– राम भवन शर्मा नाई महासभा

 

आयोजक

आयोजक: राम सुरेश चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य सपा, खलीलाबाद

 

आप सभी की उपस्थिति का अनुरोध

आप सभी से अनुरोध है कि अपने साथियों के साथ समय से समारोह में अवश्य आएं और मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का विचार सुनते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन करें और आशीर्वाद दें।