6 अनुरागलक्ष्य, 6 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
एक तरफ अक्षय कुमार का गिरता स्टार डम और दूस एक्सरी तरफ उनकी फिल्म ओह माय गॉड की बढ़ती मुश्किलें, जाहिर सी बात फिल्म मेकर्स से लेकर अक्षय कुमार का भी चिंतित होना आवश्यक है।
खबर यह आ रही है कि उज्जैन का महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म ,, ओह माय गॉड 2 ,, के रिलीज़ डेट मिलने के बाद यह घोषणा कर दी कि जब तक अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी दोवारा बनाई गई फिल्म ओह माय गॉड 2 से महाकाल मंदिर के दिरिश्य नहीं हटाए जाएंगे, तब तक हम इस फिल्म का विरोध करते रहेंगे।
अगर विरोध के बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो पुजारी इस फिल्म के खिलाफ न्यायालय तक जायेंगे। साथ ही इसके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराएंगे। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु ने फिल्म को A सार्टिफिसेट दिए जाने पर इस फिल्म को अश्लील करार देते हुए इसका विरोध जताया है। हालांकि सेंसरबोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग में बदलाव के निर्देश भी मेकर्स को दिए थे,जो मेकर्स ने कर भी दिए थे। अब सवाल यह पैदा होता है कि फिल्म अगर 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ भी हो गई तो इसका भविष्य क्या होगा।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।