महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आयीं मा. उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती अपर्णा यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, जिला अल्प संख्यक अधिकारी मो. खालिद, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज व अन्य अधिकारियों द्वारा महिला कल्याण से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्रीमती यादव ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लक्षित वर्ग विशेषकर महिलाएं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मा. उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान प्राप्त हुए दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः