अनुराग लक्ष्य, 5 अगस्त।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
पश्चिम रेलवे के बड़े स्टेशनों में पालघर का भी नाम आता है। इसलिए उसके विस्तार और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पश्चिम रेलवे के पालघर स्टेशन को केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया है। यह एक सही फैसला है पालघर स्टेशन के लिए।
इस योजना के आधार पर पालघर रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण की योजना के आसार साफ दिखाई देने लगे हैं। राजस्थान विकास संघ पालघर के संयोजक मीठा लाल जैन ने यह जानकारी दी।
रेलवे समिति के केदार काले ने बताया कि अब पालघर रेलवे स्टेशन पर आधूनिक शौचालय, वेटिंग रूम, के साथ सुसज्जित लंबे प्लेटफार्म देखने को मिलेगा।
केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से पालघर की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। ऐसा विश्वास जताया जा रहा है कि जल्द ही पालघर स्टेशन में जनता को हाईटेक सुविधाएं मिलने के आसार हैं।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।