बुरी खबर,, खूबसूरत वर्सोवा बीच पर मिलीं दो युवकों की लाशें,,

अनुराग लक्ष्य, 5 अगस्त।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
जवां दिलों की धड़कन वर्सोवा मुंबई, जहां अक्सर युवा जोडे अपनी शामें गुजारने के लिए आते हैं। वहां अचानक सनसनी फ़ैल गई जब यह खबर आई कि वहां दो युवकों के शव मिले हैं। इस खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। इन दो युवकों की पहचान उनके जेब से मिले आधार कार्ड की बुनियाद पर हुई।
मिर्तक युवकों की पहचान दीपक बिस्ट और हरदेव सिंह के रूप में हुई। इनको किसने मारा या यह वहां तक कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी अभी ठीक से नहीं हो पाई है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। वरसोवा पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पस्ट होगा की युवकों की मौत महज एक दुर्घटना या उनकी हत्या। युवकों के परिजन हताश और निराश कुछ भी बताने में असमर्थ हैं की उनके बच्चे वर्सोवा बीच कैसे पहोंचे।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *