नवरात्रि/दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा कुसौरा बाजार में चौपाल लगाकर आमजन से त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गई-*

*

*

आज दिनांक 29.09.2025 को नवरात्रि और दशहरा जैसे पावन पर्वों को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्ती, श्री अभिनंदन, द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, श्री श्यामकांत, के साथ थाना कलवारी क्षेत्र के कुसौरा बाजार में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील की कि नवरात्रि और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही, त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहने और ऐसी सूचनाओं को तत्काल पुलिस के संज्ञान में लाने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक ने जोर देकर कहा कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें गश्त, निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ है और त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं थानाध्यक्ष कलवारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। चौपाल में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।