जेनेवा ,05 अगस्त। स्विटजरलैंड में केवल 46 प्रतिशत देशों और क्षेत्रों में जुलाई में कोरोनो वायरस का एक नया मामला दर्ज किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 पर एक साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा, वर्तमान में, वैश्विक स्तर पर परीक्षण में कमी के कारण रिपोर्ट किए गए मामले संक्रमण दर का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
इस 28-दिन की अवधि के दौरान, 46 प्रतिशत (234 में से 107) देशों और क्षेत्रों ने डब्ल्यूएचओ को कोरोना के एक नए मामले की सूचना दी। जो 2022 के मध्य से गिरावट आ रही है। जुलाई में डब्ल्यूएचओ को 10 लाख से अधिक नए कोविड-19 मामले बताए गए और पिछले महीने संक्रमण से लगभग 3,100 लोगों की मौत हो गई। तीस जुलाई तक, विश्व स्तर पर डब्ल्यूएचओ को पुष्टि किए गए कोविड-19 के 76.80 करोड़ मामले और 69 लाख कोरोनो वायरस से संबंधित मौतों की सूचना दी गई है।
00