नगर पंचायत रूधौली में चेयरमैन धीरसेन निषाद ने महासफाई अभियान का किया शुभारंभ 

आदर्श नगर पंचायत रूधौली बाजार में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत “एक घंटे श्रमदान” व “156 घंटे महासफाई अभियान” उत्सव स्वच्छता के अभियान चलाया गया।।।

आज दिनांक 25/9/2025 को “स्वच्छता ही सेवा महाअभियान”इस अभियान में नगर पंचायत रूधौली बाजार मे ‘एक घंटे श्रमदान” व 156 घंटे महासफाई अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत रूधौली चेयरमैन धीरसेन निषाद महोदय एवं स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेसडर श्री सत्यदेव मिश्रा जी द्वारा वार्ड नं 01 अम्बेडकर नगर मुडियार तिराहा शिव मंदिर परिसर में साफ सफाई करके शुभारंभ किया गया जो लगातार सभी वार्डो में चलाए जाना है जिसमें सभी संजीव द्विवेदी,रवि वरनवाल, हरेन्द्र श्रीवास्तव, संजय चौधरी, राज सिंह अमरमणि, शिव कुमार,विनोद कुमार, रामरूप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।