नहीं थम रहा है नवाब मलिक की मुश्किलों का सिलसिला

अनुराग लक्ष्य, 4 अगस्त।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
राष्ट्र वादी का कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक की मुश्किलों का सिलसिला अभी भी जारी है। क्योंकि मुंबई न्याय मूर्ति की पीठ ने राष्ट्र वादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक का प्रतिनिधित्व करने वाले चर्चित अधिवक्ता कपिल सिब्बल के मौजूद नहीं होने की वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
बताते चलें कि नवाब मलिक को फरवरी 2022 में ईडी ने भगौड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया था। श्री मालिक इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं और वर्तमान में यहां एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। उच्च न्यायालय ने 13 जुलाई को श्री मालिक को चिकित्सा आधार पर उनकी जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था। नवाब मलिक ने उच्च न्यायालय को यह भी संज्ञान में दिया था कि वो कई अन्य बीमारियों के अलावा किडनी के गंभीर रोग से भी पीड़ित हैं। इसी आधार पर उन्होंने जमानत का दिए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन तब उच्च न्यायालय ने यह कह कर बात आगे बढा दी, कि वोह दो सप्ताह बाद उनके गुण और दोष के आधार पर उनके जमानत की मांग पर विचार करेगा। आने वाले समय में नवाब मलिक साहब के साथ क्या होगा, यह तो अभी भविष्य के गर्त में है। लेकिन यह तो तय है की श्री मालिक की परेशानियों का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है और उनका सोवास्थ्य भी उनका साथ नहीं दे रहा है।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *