विधायक मेंहदावल की अध्यक्षता में विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क अभियान से सम्बंधित हुई बैठक

जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर  विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मा० ऊर्जा मंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 31.07.2023 से 06.08.2023 तक प्रदेश में चलाये जा रहे विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि जन सम्पर्क अभियान के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जन सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, मा0 विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, मा० विधायक खलीलाबाद के प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, एवं विभिन्न नगर पंचायत अध्यक्षगण एवं जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता (वितरण), बस्ती, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल सन्तकबीर नगर, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में विद्युत विभाग में विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं में बारे में मा0 जनप्रतिनिधिगणों को अवगत कराया गया तथा जनपद के अन्तर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दिये गये सुझावों एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुसार विद्युत कनेक्शन, जर्जर तारों को बदले जाने की कार्यवाही सहित विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा आर0डी0एस0एस0 एवं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत चल रहे विद्युत निर्माण/सृदृढ़ीकरण कार्यों के ससमय संचालन एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया।
मा० विधायक जी द्वारा निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी के चलते ओवरलोडिंग होने से बाधित आपूर्ति पर पूर्णतः अंकुश करने हेतु आवश्यक कार्यों को अग्रिम दो माहों में पूर्ण कर लिया जाय। बैठक में विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *