अयोध्या में मैक्स हॉस्पिटल की विशेष न्यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स OPD सेवाएँ शुरू

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या 10 सितंबर 2025 – अब अयोध्या के निवासियों को न्यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स से जुड़ी समस्याओं के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने आज अयोध्या में विशेष ओपीडी (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। यह पहल शहर के दो प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों – निर्मला हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर और रेनू मेमोरियल ऑर्थो एंड मेडिकल सेंटर के सहयोग से की गई है। इन सेवाओं का उद्घाटन डॉ. ऋषभ जायसवाल, सीनियर कंसल्टेंट (ऑर्थोपेडिक सर्जरी) और डॉ. देबज्योति धर, एसोसिएट कंसलटेंट (न्यूरोलॉजी) की उपस्थिति में हुआ। अब घर के पास ही मिलेगा विशेषज्ञ इलाज यह नई पहल अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उनके घर के पास ही विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श और फॉलो-अप की सुविधा प्रदान करेगी। डॉ. ऋषभ जायसवाल (ऑर्थोपेडिक सर्जन) हर महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेनू मेमोरियल ऑर्थो एंड मेडिकल सेंटर में उपलब्ध रहेंगे। वे गठिया, फ्रैक्चर, खेल से संबंधित चोटें, जॉइंट रिप्लेसमेंट और ट्रॉमा मैनेजमेंट जैसी समस्याओं का इलाज करेंगे। डॉ. देबज्योति धर (न्यूरोलॉजिस्ट) हर महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्मला हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में परामर्श देंगे। वे स्ट्रोक, माइग्रेन, एपिलेप्सी और बच्चों में होने वाले न्यूरोलॉजिकल विकारों सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज करेंगे। इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा, हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सही समय पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। हमारी ओपीडी सेवाएं इस जरूरत को पूरा करेंगी। डॉ. धर ने कहा, “यह पहल क्षेत्र के मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण इलाज को आसान बनाएगी और उन्हें दूर की यात्रा करने से बचाएगी।मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ, अपनी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे क्षेत्र में विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि मरीजों को बेहतर और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।