स्काउट गाइड वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें-संयुक्त शिक्षा निदेशक

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश मण्डल बस्ती की मण्डलीय स्काउट गाइड समिति की बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल बस्ती आनंदकर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, अपने सम्बोधन में आनन्दकर जी ने कहा कि नेशनल जम्बुरी स्काउट गाइड के लिए एक सुअवसर होता है 56 राज्यों और कुछ विदेशी स्काउट गाइड से मिलने और उनकी संस्कृति सभ्यता को जानने समझने की, कहा कि तीनों जनपदों के जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जम्बुरी पंजीकरण करवाते हुए प्रतिभागियों के आने जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें, वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें, उप शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल/ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि जम्बुरी के अलावा भी स्काउटिंग में आने वाले किसी भी अवरोध का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा, धीरेंद्र तिवारी प्राचार्य (डायट) संत कबीर नगर, अमित कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीरनगर, आलोक कुमार कुशवाहा ADIOS बस्ती, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, करुणा कांत, जिला मुख्यायुक्त समर बहादुर सिंह, जिला गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, अर्चना सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी ने किया, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अजय शंकर उपाध्याय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, इत्तेखरुंननिशा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, अमरेश सिंह, रजित कुमार, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, महेश कुमार, जिला गाइड कैप्टन रेनू अग्रहरि, अर्चना वर्मा, डीओसी रमेश कुमार, अमित कुमार शुक्ल, ट्रेंनिग काउन्सलर आदर्श मिश्रा, विजय कुमार प्रमोद, मुस्कान, चांदनी गरिमा, नंदिनी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।