महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के पूर्व महंत, पूज्य संत भवनाथ दास महाराज की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व उनके कृपापात्र शिष्य और उत्तराधिकारी महंत रमेश दास महाराज ने किया। कार्यक्रम के दौरान एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या के विशिष्ट साधु-संतों, राजनेताओं और गृहस्थों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भव्य भंडारा महंत रमेश दास के शिष्य हरिवंश दास पहलवान और इंद्रसेन पहलवान द्वारा आयोजित किया गया था, जिन्होंने इस पुण्यतिथि को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने महंत भवनाथ दास के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह आयोजन उनकी महानता और उनके शिष्यों के प्रति उनके गहरे प्रेम को दर्शाता है।