राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि, यूपीपीटीसीएल को मिला “ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर – 2025” अवार्ड

 

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग को एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) को अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और अद्वितीय प्रदर्शन के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। पावरजेन इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यूपीपीटीसीएल को “ट्रांसमिशन कंपनी ऑफ द ईयर – स्टेट ट्रांसमिशन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि कई अद्वितीय कार्यों का परिणाम है। इनमें पूरे देश में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना, 30,618 मेगावाट की पीक डिमांड को समय पर उपलब्ध कराना, 55,051 सर्किट किलोमीटर का सबसे बड़ा ट्रांसमिशन नेटवर्क संचालित करना और 681 सब-स्टेशनों के जरिए 1,69,074 एमवीए की उच्चतम ट्रांसमिशन क्षमता उपलब्ध कराना शामिल है।मंत्री ने बताया कि मात्र एक वर्ष में 13 नए सब-स्टेशन स्थापित किए गए और 1,263 सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण हुआ। इसके साथ ही 91 बड़े उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर विद्युत आपूर्ति को और मजबूत बनाया गया।शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ऊर्जा विभाग निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यूपीपीटीसीएल का यह राष्ट्रीय सम्मान उत्तर प्रदेश की साख को ऊँचा करने वाला है और यह साबित करता है कि राज्य अब ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बन चुका है।उन्होंने ऊर्जा परिवार के सभी अधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेशवासियों को निरंतर, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना रहेगा। यह उपलब्धि न केवल औद्योगिक और शहरी विकास को सशक्त आधार देगी, बल्कि उपभोक्ताओं के विश्वास को भी और बढ़ाएगी।