एसआर इंटरनेशनल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर के एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस की धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में अपनी-अपनी कक्षाओं को रंगोली और गुब्बारों से सजा दिया था। सभी कक्षाओं में पहुंचे संस्थान के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सभी शिक्षकों और छात्रों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस की खुशियां साझा कीं।

 

*छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा*

 

छात्र-छात्राओं ने अपनी बेबाक प्रस्तुति के जरिए गुरु महिमा का बखान किया। इस दौरान एकेडमी का परिसर “हैपी टीचर्स-डे” से गूंज उठा। शिक्षक दिवस पर जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में छात्रों का जज्बा सातवें आसमान पर दिखा।

 

*एमडी ने दी शिक्षकों को शुभकामनाएं*

 

एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन शिक्षकों के अभिनंदन का दिन है। आज देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन का जन्मदिन है, जिन्होंने शिक्षक की मर्यादा के साथ ही देश के अहम ओहदे को भी सुशोभित किया था।

 

*शिक्षकों की भूमिका पर जोर*

 

एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज पांडेय ने कहा कि शिक्षक की महिमा बहुत बड़ी है। वह शिक्षक ही है जिन्होंने हमें संस्कार के साथ वह धन दिया जो जीवन भर साथ रहता है। प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने छात्र-छात्राओं के हौसले और शिक्षकों के प्रति उनके स्नेह की सराहना की।

 

*कार्यक्रम में मौजूद रहे शिक्षकगण*

 

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।