लगातार मिल रही थी शिकायतें
अभिभावकों की बढी परेशानी बी टी आर सी इंटरनेशनल अकैडमी एवं ग्लोबल अकैडमी पर हुई सख्त कार्रवाई
बस्ती। नगर पंचायत कप्तानगंज में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर पिछले काई वर्षों से संचालित हो रहे दो गैर मान्यता के विद्यालयों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर विद्यालय को बंद कराते हुए बच्चों को घर भेज दिया तथा संचालकों को नोटिस देते हुए कहा कि अगर आगे विद्यालय संचालित होते हुए पाए जाएंगे तो एफआईआर दर्ज कराकर शासनादेश के मुताबिक जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी यह कार्रवाई होते हुए क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हलचल मच गई
बता दें कि कप्तानगंज विकासखंड में बिना मान्यता के बड़ी संख्या में विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिससे परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को क्षात्र संख्या दिनों दिन घटती जा रही थी शिकायतों के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कप्तानगंज नगर पंचायत के पशु बाजार परिसर में संचालित बी टी आर सी इंटरनेशनल स्कूल और मुख्य बाजार के सर्विस रोड पर संचालित ग्लोबल अकैडमी को बंद कराते हुए मौके पर मौजूद बच्चों को घर भेज दिया तथा उन्हें यह बताया कि यह विद्यालय बिना मान्यता के हैं इनमें पढ़ाई न करें मजे की बात यह है कि यह दोनों विद्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से केवल 500 मीटर की दूरी पर संचालित हो रहे थे । अभिभावकों की शिकायत थी कि इनमें मोटी फीस लेकर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । पिछले दिनों सोशल मीडिया विद्यालयों को लेकर विभाग की बड़ी फजीहत हुई थी । लोगों ने अधिकारियों के मिली भगत से विद्यालय संचालित किए जाने का सीधा आप सोशल मीडिया पर लगाया था । जिसमें यह मुख्य आरोप था कि इन दोनों विद्यालयों में मोटी फीस लेकर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है । मान्यता न होने से जहां एक तरफ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं अभिभावकों का खुला शोषण हो रहा है । खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन विद्यालयों के संचालकों से कई बार मौखिक सूचना देकर बंद करने को कहा गया लेकिन उनके विद्यालय बंद नहीं हुए आज फिर विद्यालयों को बंद कराते हुए संचालकों को नोटिस जारी की गई है । अगर यह विद्यालय भविष्य में खुले मिले तो शासनादेश के मुताबिक उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराते हुए जुर्माना जमा करने की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।