उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर गुणवत्तायुक्त समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्र मौके पर मौजूद मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को सौंपे और स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और प्राथमिकता के साथ निस्तारण पर जोर देते हुए पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई फरियादियों से आमने-सामने बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिलेगा।इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।