एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत और कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम अब प्रदेश के विकास के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे विकसित और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताया। प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत एटा को श्री सीमेण्ट के रूप में नया निवेश और रोजगार का उपहार प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री ने एटा में श्री सीमेण्ट प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और स्थानीय हित में किए गए प्रयासों के कारण एटा आज विकास की बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चौड़ी सड़कों, फोर लेन कनेक्टिविटी और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के विस्तार से एटा की पहचान पूरी तरह बदल चुकी है। पहले जहां अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला था, अब वहां कानून-व्यवस्था और विकास की सकारात्मक छवि स्थापित हो रही है।मुख्यमंत्री ने जलेसर के पारंपरिक उद्योगों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और कहा कि एटा के जलेसर के घुंघरू और घण्टों की प्रसिद्धि पूरे देश में है। मंदिरों व संगीत कार्यक्रमों में इनके उपयोग से जिले की सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय उद्योगों का महत्व उजागर होता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जवाहरपुर में स्थापित थर्मल पावर प्लांट से डेढ़ हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन होता है, और श्री सीमेण्ट परिवार ने लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट स्थापित किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट से प्रत्यक्ष रूप से 500 और अप्रत्यक्ष रूप से 3,000 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसरों पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब तक 70 हजार युवाओं को ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया गया है, जिससे युवा नए उद्यम स्थापित कर रोजगार पैदा कर रहे हैं।उन्होंने श्री सीमेण्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व का भी उल्लेख किया और कहा कि अब तक 183 परिवारों को निःशुल्क सीमेंट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के परिवार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और सुरक्षा के अवसर मिलने से प्रदेश में पलायन कम होगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारे जा चुके हैं, जिससे 60 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना वर्ष 2047 तक विकसित भारत की है और इसके लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित करना होगा। सरकार ने “विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश” के रोड मैप पर आधारित योजनाओं को तैयार किया है, जिसमें युवाओं को अलग-अलग सेक्टरों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और जनता से सुझाव लेकर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री सीमेण्ट प्लांट का निरीक्षण किया और परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।