संतकबीरनगर – सेमरियावा ब्लॉक के रायपुर छपिया उर्फ ठोका ग्राम सभा के इम्तियाज अली व प्रधान प्रत्यासी मुख्तार अली उर्फ बबलू ने मीडिया के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्राम वासियों, प्रदेशवासियों, देशवासियों व जनपद वासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं व मुबारकबाद ।इम्तियाज अली ठोका ग्राम सभा के समाजसेवी व्यक्तियों में से एक हैं जो बढ़-चढ़कर समाज के दुख सुख में खड़े रहते हैं। इनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना है इन्होंने प्रधान प्रतिनिधि के रूप में विगत 4 वर्षों में जो कार्य किया वह बहुत ही प्रशंसनीय है ।इम्तियाज अली ने कहा कि देश की आजादी के लिए हिंदू मुस्लिम सभी ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया लोग आजादी के लिए हर तरह से कठिन रास्तों से गुजरे लेकिन हार नहीं माने अंततः 15 अगस्त सन 1947 को हमारा अखंड भारत आजाद हो गया ।इस अवसर पर मुख्तार अली ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की आजादी और मानव समाज की आजादी का एक जश्न है ,जिसे हम सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इम्तियाज अली ने कहा कि विगत वर्षों में आजादी के बाद जो कार्य नहीं हुए उन कार्यों को अंजाम दिया गया और जनता के अनुसार जो कार्य नहीं हो पाए हैं अब तक ।उसे आगे पूरा किया जाएगा।