संतकबीरनगर – जनपद संतकबीरनगर के कांटे के पास भुजैनी चौराहा पर बलदेव किराना स्टोर की तरफ से देशवासियों एवं क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों को 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हार्दिक शुभकामनाएं व मुबारकबाद करते हैं । भुजैनी चौराहा पर बलदेव किराना स्टोर एक चर्चित किराना स्टोर है । जहां वस्तुओं का क्रय विक्रय ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलता है। बलदेव जी ने बताया कि आजादी का यह जश्न एक महापर्व के रूप में है । जिसे हम लोग कभी भूल नहीं सकते हैं ।