बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) जी वी एम कान्वेंट स्कूल में और 79 वां स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह जी मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह जी कुसुम सिंह जी एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह जी ने ध्वजारोहण करके किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें समूह नृत्य एवं भाषण मुख्य रहे संतोष सिंह जी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता बड़े ही बलिदानों से मिली है इसे व्यर्थ नहीं जाने देना है हमें जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे सच्चे नागरिक होने के कारण सही तरीके से निभाना है और देश की तरक्की में अपना-अपना योगदान देना है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में कक्षा प्लेवे के बच्चों ने “नन्हा मुन्ना राही “गीत पर कक्षा बेबी के बच्चों ने” फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” गीत पर कक्षा एल केजी के बच्चों ने “जय हो “गीत पर एवं कक्षा यू केजी के बच्चों ने “जलवा तेरा जलवा” गीत पर आकर्षक समूह नृत्य करके उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पश्चात श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं
दही- हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे राधा- कृष्ण के वेशभूषा में बड़े ही आकर्षक लग रहे थे कृष्ण के वेशभूषा में शौर्य,रूद्र, अभिनंदन, जयनंदन, आरिफ,आरुष, धृति प्रणव, दिव्यम,कुशाग्र शिवांश,श्रेया रहे एवं राधा के वेशभूषा में शान्वी, शांभवी, मनु,अंबिका, वैष्णवी, हिबा, अविका, अनन्या, शायशा मुख्य रहे सभी बच्चों ने मिलकर दही हांडी फोड़ी एवं “वो कृष्णा है ” एवं “राधे राधे” गीत पर खूबसूरत नृत्य किया. इस अवसर पर राकेश, राजेश, दिवाकर जेपी, गिरीश,पवन, प्रवीन, जितेंद्र,निगाहत, मीनाक्षी ममता,रुबीना,हिना, खुशबू, नम्रi, शबनम शिवानी, आनंद,अनीता, विजय मोहन, अलीना, श्रेया,खुशी,पूजा,महिमा एवं सलोनी समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे