विद्या मंदिर रामबाग- बस्ती में मनाया गया 79वां स्वाधीनता दिवस

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग बस्ती मैं आज 79वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक श्री ऋषि जी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के जिला प्रचारक श्री सर्वेंद्र जी, प्रांत गोसेवा प्रमुख श्री अखिलेश जी, विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री अरविंद जी, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी, प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती पदमजा उपाध्याय, विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने स्वाधीनता दिवस के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ भारत माता की आरती भी की गई।

अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत गोसेवा प्रमुख अखिलेश जी रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के विभाग संघ चालक श्री नरेंद्र भाटिया जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। आगत अतिथियों का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी ने कराया। भैयाओं ने हिंदी, अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। साथी एकल गीत, देश भक्ति गीत आदि भी प्रस्तुत किए गए।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया गया

इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया गया। वक्ताओं ने श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के संगीताचार्य श्री श्री प्रकाश चौबे एवं उमेश पांडेय द्वारा इस अवसर पर भजन भी प्रस्तुत किया गया। अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अखिलेश जी ने स्वतंत्रता दिवस के विषय में छात्रों को बताया। उप प्रधानाचार्य श्री विजय नारायण उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया