समाजवादी पार्टी महानगर की 51 सदस्यीय कमेटी घोषित

 

अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने समाजवादी पार्टी महानगर की 51 सदस्यों की कमेटी घोषित करते हुए सभी नए पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना दी। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कमेटी में उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, रियाज अहमद अंसारी, संजय सिंह,नागेश्वरनाथ कोरी, राकेश पांडे, सूरज वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महानगर सचिव/ प्रवक्ता राकेश यादव, सचिव जसवीर सिंह सेठी, शक्ति जयसवाल, हरीश सावलानी, मोहम्मद जावेद राइन, तौसीफ खान सरकार, योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप निषाद, शंकर जीत यादव, राम नेवल पाल, मोहम्मद समीम सलमानी, विजय यादव, जगन्नाथ यादव, दुर्गेश वर्मा, वीरेंद्र गौतम, कार्यकारिणी सदस्य राम भजन यादव, संजय सोनकर, श्रीमती उमा यादव, इश्तियाक खान, ऋषि श्रीवास्तव, अजय यादव, कौशल यादव, भगवानदीन निषाद, सूबेदार यादव, मोहम्मद इरशाद, वीरेंद्र यादव, बृजलाल पासी, अखिलेश चौबे, अहमद जमीर सफी, सिद्धीक अहमद, अमन सागर, सुरेंद्र यादव, प्रमोद मौर्या, श्रीमती शिवकुमारी, राजनाथ यादव, सुनील तिवारी, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, उमेश यादव, रंजीव सोनी, हर्षित पाठक, मकसूद अहमद सहित 51 सदस्यीय कमेटी घोषित की गई इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामना दी ।सपा महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला सभा अपर्णा जयसवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा राहुल सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड मो सुहैल, आकिब खान, शाहबाज लकी सहित सभी पार्षदगण ने सभी के मनोनयन पर अपनी शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *