अंबेडकरनगर – मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित तिरंगा महोत्सव/मेला का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल, स्वयं निर्मित तिरंगा झंडे, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी), खादी एवं ग्रामोद्योग, चिकित्सा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेसिक शिक्षा, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
*देशभक्ति कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी*
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा की छात्राओं ने “माँ भारती स्तुति” की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने देशभक्ति लोकगीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में देश-प्रेम का उत्साह जगाया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
*13 से 15 अगस्त तक हर घर फहराएं तिरंगा”*
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तीसरे चरण (13–15 अगस्त 2025) में अपने-अपने कार्यालयों, घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं होटलों पर पूरे आदर और सम्मान के साथ तिरंगा झंडा फहराएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा सही क्रम में—ऊपर केसरिया, बीच में अशोक चक्र सहित सफेद और नीचे हरा रंग—साफ, सुथरा और 3×2 अनुपात में होना चाहिए। साथ ही नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया।
*अभियान का उद्देश्य—देशभक्ति और राष्ट्रीय अस्मिता का संवर्धन*
सीडीओ ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों को तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव का जनभागीदारी आंदोलन बन चुका है, जो अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों और शहीदों को याद करने का अवसर देता है। उन्होंने जनपद में प्रभात फेरी, तिरंगा रैलियां (बाइक एवं साइकिल), प्रदर्शनियां और जनभागीदारी कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल सिंह, डीसी एनआरएलएम, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यालयों के बच्चे अध्यापक एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।
हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण के अंतिम दिवस पर आज जनपद स्तर पर आयोजित तिरंगा मेला के साथ-साथ जनपद के सभा तहसीलों एवं विकास खंडों से लेकर ग्रामीण स्तर तक विभिन्न विद्यालयों में वृहद स्तर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा/ प्रभात फेरी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों के साथ-साथ जन सहभागिता देखी गई।