चौपाल मे ग्रामीणों की सुनी समस्या, हुआ निस्तारण

पौली। पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत धौरहरा में शुक्रवार  ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
सबसे अधिक मामले पेंशन और सम्मान नीधि  फेमिलीआईडी,आवास ,आयुष्मान कार्ड,और शौचालय से संबंधित आये। सचिव सतिश कुमार ने समस्या सुन सबका निस्तारण किया। चौपाल में  दुसरे विभाग के नहीं पहुंचे कर्मचारी किससे लोग अपनी समस्या सुनाने से संचित रहे एक तरफ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में सभी विभागों से लोगों को लगाया जाता है कि ग्राम पंचायत में सभी समस्या का समाधान हो सके ।
 चौपाल में ग्रामीणों को फेमिली आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर विशेष जोर दिया गया और यह भी कहा गया कि समय से यदि फेमिली आईडी नहीं बनवाया गया तो तमाम सरकारी योजनाओं से बचित भी होना पड़ सकता है। इस मौके पर संतोष मिश्रा, दीनानाथ अग्रहरी,चन्दु यादव, उदयराज अग्रहरी दीपक,संजय बर्मा, जितेंद्र कुमार गुप्ता,देवीचरन तिरलोकी, चंद्र भान यादव, शिवकुमार, सुनील सहित तमाम  लोग मौजूद रहे