अम्बेडकरनगर।जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें 596 महिलाएं उनके साथ 206 बच्चे आये। कारागार में निरूद्ध 342 पुरुष बंदियों की बहनों ने अपने बंदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी।
इसके अतिरिक्त कारागार में बंद 07 महिला बंदियों से 12 भाई भी राखी बंधवाने भी आये। जेल में बंद अपने भाइयों व बहनों को देखकर भाव-विभोर हो उठी, उन्होंने अपने-अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई तथा ईश्वर से उनके लंबी उम्र और जेल से रिहा होने तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुलाकात सुबह 07:30 बजे से शाम 03:00 बजे तक चली। बंदियों एवं बंदिनियों के बहनों व भाईयों के लिए शुद्ध पेयजल व बैठने की व्यवस्था कारागार प्रशासन द्वारा की गई थी। कारागार में रक्षाबंधन का पर्व सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कारापाल, आलोक सिंह, उप कारापाल, तेजवीर सिंह व सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक,अनूप कुमार गोंड, हेड वॉर्डर,राजीव यादव व उनके साथ कारागार के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।