साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र में 15 अगस्त को उल्लास से मनाये जाने की तैयारी

हर घर तिरंगा फहराकर अमर सेनानियों को करें नमन्- अनिल दूबे

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शुक्रवार को साऊंघाट विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में आगामी 15 अगस्त को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने बैठक में कहा कि ब्लाक क्षेत्र में स्वाधीनता दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया जायेगा। हर घर तिरंगा फहराये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

मुख्य अतिथि कुदरहा ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि लम्बे संघर्ष और बलिदान के बाद देश आजाद हुआ। 15 अगस्त को उल्लास पूर्वक मनाये जानेे के साथ ही अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर अमर बलिदानियों को नमन् करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करना हम सबका दायित्व है। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देश के अनुरूप आगामी 12 अगस्त को ब्लाक सभागार से पैड़ा शहीद स्थल तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।

तैयारी बैठक में मुख्यरूप से कामेन्द्र चौहान, सतपाल यादव, ओम चौहान, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपचंद पटेल, संगीता भारती, शीला मौर्य, घरभरन, शिवनरायन, दुर्गश मिश्रा , धनंजय कुवर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।