आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित की गयी आवास की चाभी
स्वयं सहायता समूहों को वितरित किये गये डेमो चेक
बहराइच 04 अगस्त। आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूंचकाकों के संतृप्तिकरण के उपरान्त कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) में आयोजित किये जा रहे सम्पूर्णता अभियान ‘आकांक्षा हाट’ कार्यक्रम के तीसरे दिन की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ब्लाक महसी अन्तर्गत श्यामवती, नसीमुन, मीना देवी, मोहनी, नसीमा बेगम, चम्पा देवी, रेनू देवी, पार्वती देवी, फूलकुमारी, संजू तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत फूलजहां को आवास की चाभी का वितरण किया गया। ब्लाक शिवपुर की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत मोहनी, बुन्देला, शमीम, मंसूरअली, सुनीता, शमीमा, पाटन देवी एवं मुख्यमंत्री आवास के तहत गीता को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ब्लाक तेजवापुर के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत झांगुर, कृष्णावती, संगीता, पूनम एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत रीना देवी, मुन्नी देवी व कुन्ना को चाभी का वितरण किया गया। इसके अलावा विकास खण्ड हुजुपुर की स्वयं सहायता समूह करमुल्लापुर को 30 हजार का डेमो चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर मेट्रो म्यूजिकल एकेडमी के बच्चों द्वारा भगवान शंकर पर आधारित मशाने की होली, बकड़बम-बम, शिव तांडव, जितेन्द्र राज व मिहीपुरवा प्रधान प्रेमचन्द्र राजभर ने गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा ऐसे आयोजनों से स्थानीय मेधा को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार का विज़न है दूर दराज़ व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को उचित मंच उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कलाकारों के अत्यन्त उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आकांक्षा हॉट के आयोजन से स्वयं सहायता समूह की दीदियों का प्रोत्साहन मिलने से उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ने से उनकी आय में इज़ाफा होगा। सरकार की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को किसी न किसी व्यवसाय से जोड़कर उनकी आय दो गुनी की जाय। उन्होंने आमाजन से अपील की कि आकांक्षा हाट में आकर समूहों के उत्पादों को खरीदें ताकि समूह से जुड़ी दीदियों का उत्साहवर्धन हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम धनंजय सिंह व परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण मनीष कुमार सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः