महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू नदी के तट पर एक बच्ची की जान जल पुलिस नित्यानंद यादव की सतर्कता और बहादुरी के कारण बच गई। सुबह करीब 6:30 बजे, कुशीनगर जिले के लक्ष्मीगंज निवासी मनोज कुमार केसरी की 10 वर्षीय पुत्री परी केसरी सरयू नदी में स्नान कर रही थी। अचानक, नदी का जल स्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण परी गहराई में जाने लगी और डूबने लगी। यह देख, ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान – कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल पुष्कर बाबू और कांस्टेबल ऋतुराज शर्मा – तुरंत हरकत में आए। उन्होंने स्थानीय नाविक राहुल मांझी की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अयोध्या में जल पुलिस इकाई की तैनाती के बाद से, अक्सर डूबते लोगों को बचाने में सफलता मिली है। इस घटना ने एक बार फिर जल पुलिस के महत्व को उजागर किया है। इस साहसिक कार्य के लिए पूरे अयोध्या जनपद के साथ-साथ आस-पास के जिलों में भी जल पुलिस की खूब सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है, और उन्होंने जल पुलिस टीम को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।