बस्ती , जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि बस्ती जनपद में फल, फूल और मसाला की खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। इस पहल के तहत किसानांे को सरकारी अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा उद्यान विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक किसानों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि वे बेहतर उत्पादन कर सकें और उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके। शासन के चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में 69 हे0 मे की जाएगी फल की खेती, इसमें केला-50हे0, स्ट्राबेरी-01हे0, डैªगन फ्रूट-01हे0, पपीता-04हे0, आम-04 हे0, बेल-01हे0, अमरूद-01हे0 और सिंघाड़ा-04 हे0 एवं मखाना-03हे0 उगाया जायेगा। केला की खेती 20 जून से 20 अगस्त के बीच, स्ट्रबेरी अक्टूबर में, ड्रैगन फ्रूट और पपीता सितंबर/अक्टूबर में, और आम के पौधे लगाए जा रहें। सिंघाड़ा भी तालाबों में डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मसाला में प्याज-06हे0, ग्लैडियोलस फूल 05 हे0 में और औषधीय फसलें जैसे सतावरी, अश्वगंधा और सफेद मुसली 01 हे0 में उगाई जाएंगी।
उन्होने बताया कि इसका लाभ लेने के लिये किसान किसी भी कार्य दिवस मे dbt.uphorticulture.in पर, ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर बागवानी में पंजीकरण करा कर लाभ ले सकतें है।
———–