नवागत एडीओ पंचायत पौली ने संभाला कार्यभार

पौली।  पौली ब्लाक में बृहस्पतिवार को दल सिगार यादव के स्थानांतरण के बाद सहायक विकास अधिकारी के रूप मे जितेंद्र तिवारी ने अपना कार्यभार संभाल कर ब्लॉक कर्मियों की बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली।
 बताते चले कि इससे पहले सहायक विकास अधिकारी पौली दल सिगार यादव के स्थानांतरण होने पर बृहस्पतिवार को  उनके स्थान पर नवागत एडीओ पंचायत जितेंद्र तिवारी ने विकास खण्ड पौली का कार्य भार सम्भाला । कार्य भार सम्भालने के बाद ब्लॉक कर्मी की बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली। इस मौके पर पूर्व एडीओ पंचायत दल सिगार यादव ,लालचंद चौधरी विश्वविजय पांडेय, रामप्रताप राय बृजेश कुमार यादव संदीप कौशिक,पवन सिंह, कमलेश तिवारी, इमरान,अनुप, उमेश जुम्मन सहित ब्लॉक के सभी कर्मी मौजूद रहे।