अनुराग लक्ष्य 30 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
आ गई चलते चलते कहाँ ज़िंदगी,
थी जहाँ मेरी मंज़िल, वहाँ ज़िंदगी ।
मेरे हाथों में दे सिर्फ़ मेरा कलम,
रखले तू पास तीर ओ कमाँ ज़िंदगी ।।
आज इस ख़बर को लिखते हुए मैंने अपने इस शेर का हवाला इस लिए दिया, कि आज की तारीख में यही सच है। जिसे हर कोई ख़ास ओ आम महसूस कर रहा है।
अवसर था मासिक पत्रिका अनुराग लक्ष्य के 30 वें स्थापना दिवस पर प्रकाशित जुलाई 2025 के अंक को लेकर। चर्चा परिचर्चा के दौरान अनुराग लक्ष्य के पाठकों ने जुलाई 2025 के अंक की दिल खोलकर प्रशंसा की। साथ ही पत्रिका के अंदर छपे लेखों, विज्ञापनों के साथ संपादक विनोद कुमार उपाध्याय के संपादकीय कॉलम की दिल खोलकर तारीफ़ की।
इस अवसर पर निर्देशक संजय वत्सल, भोजपुरी अभिनेत्री बबीता पाण्डेय, अभिनेत्री अंजली सिंह, इंस्ट्राग्राम और मौज क्वीन शमीम शेख़, एडवोकेट सैय्यद नेहा, संजीव हिंदुजा, निर्माता निर्देशक कमरुद्दीन सिद्दीकी , मानव कल्याण संघर्ष मंच फाउंडेशन के संस्थापक्त नईम खान सहित डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने अपने जज्बाती लब ओ लहजे में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई में अनुराग लक्ष्य के बढ़ते कदम में सलीम बस्तवी अज़ीज़ी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसी के साथ वारिस फैशन हाउस के प्रोप्राइटर वाहिद खान, मदीना मस्जिद धारावी मुंबई के नायब पेश इमाम हज़रत मौलाना जुनैद अशर्फी, इम्तियाज़ शेख, यूसुफ शेख, एडवोकेट सैय्यद आशिक अली सहित संघर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव हिंदुजा ने एक स्वर में कहा कि हमारी शुभकामनाएं अनुराग लक्ष्य के साथ हमेशा रहेंगी।