विधायक समेत दो खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
आजादी के बाद शूटिंग में गोल्ड व सिल्वर दो मेडल जीतने वाले पहले विधायक बने सुरेश्वर सिंह
प्री स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 50मीटर प्रोन .22 राइफल सीनियर मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल व सामान्य ग्रुप में सिल्वर मेडल जीतकर विधायक ने रचा इतिहास
ट्रैप शूटिंग में अखंड प्रताप सिंह ने हासिल किया प्रदेश में दसवां स्थान
अल्प समय में कोच नरेंद्र सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में पहली बार 12 बोर ट्रैप शूटिंग में अखंड प्रताप सिंह ने हासिल की सफलता
गगनदीप सिंह ने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल स्पर्धा में प्रदेश में हासिल किया चौथा स्थान व सामान्य ग्रुप में संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल
मनमोहन सिंह उर्फ़ मोनू ने 50 मी प्रोन .22 राइफल स्पर्धा में दसवां स्थान प्राप्त करते हुए संयुक्त रूप से सामान्य ग्रुप में हासिल किया सिल्वर मेडल
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत कोच अनिल कुमार पाल (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज)के कुशल मार्गदर्शन में विधायक समेत 6 खिलाड़ियों ने प्री-स्टेट क्वालिफाई कर जिले का नाम किया रोशन
विधायक पिता-पुत्र ने एक साथ प्री-स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप किया क्वालीफाई
दो-दो सगे भाइयों की जोड़ी ने भी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई
बहराइच – दिल्ली के डा.करनी सिंह शूटिंग रेंज में 23 जुलाई से 28जुलाई तक आयोजित 28 वीं प्री यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता* में बहराइच के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विधायक समेत जिले के 7 खिलाड़ियों ने प्री स्टेट क्वालीफाई कर एक नया इतिहास रचा है।
जनपद बहराइच के महसी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री सुरेश्वर सिंह ने खेल जगत में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए आजादी के बाद शूटिंग में गोल्ड व सिल्वर दो मेडल जीतने वाले पहले विधायक बनने का गौरव हासिल किया है।उन्होंने दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए 50मीटर प्रोन.22 राइफल सीनियर मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल व सामान्य ग्रुप में सिल्वर मेडल समेत दो मेडल एक साथ जीतकर विधायक सुरेश्वर सिंह ने कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री सिंह के ग्रुप में बहराइच के खिलाड़ी सरदार गगनदीप सिंह एवं मनमोहन सिंह शामिल थे।इसी तरह खिलाड़ी भूपेंद्र प्रताप सिंह को 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल मिला , वहीं दूसरी ओर गगनदीप सिंह ने चौथा स्थान जबकि 12बोर ट्रैप शूटिंग में अखंड प्रताप सिंह ने प्रदेश में 10वां स्थान हासिल करते हुए क्वालीफाई किया है। वहीं बहराइच के भाजयुमो के जिला संयोजक अरूणेन्द्र प्रताप सिंह व गुनदीप सिंह ने भी प्रतियोगिता के लिए प्रीस्टेट क्वालीफाई कर लिया है।भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत कोच श्री अनिल कुमार पाल (अंतरास्ट्रीय निशानेबाज) के कुशल मार्गदर्शन में विधायक समेत 6 खिलाड़ी व अल्प समय में कोच नरेंद्र सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में अखंड प्रताप सिंह ने 12 बोर ट्रैप शूटिंग में हासिल की गई उपलब्धि जनपद बहराइच के लिए गर्व का विषय बनी है।
*जनपदवासियों में हर्ष का माहौल*
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न सिर्फ महसी क्षेत्र, बल्कि समस्त जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से शुभकामनाएं व बधाइयाँ विधायक को प्राप्त हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों और खेल प्रेमियों का कहना है कि,
“खेल के क्षितिज पर विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद बहराइच एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
श्री सिंह का यह जज़्बा और समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है, जो राजनीति, शिक्षा और खेल – तीनों ही क्षेत्रों में सामंजस्य स्थापित करने का आदर्श उदाहरण है।
*विरासत में मिली राजनीति*
प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले महसी विधायक सुरेश्वर सिंह करीब 4 दशकों से राजनीति में है। श्री सिंह महसी क्षेत्र से तीसरी बार विधायक है जबकि उनके पिताजी और माताजी भी विधानसभा में महसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। श्री सिंह का राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का अपना एक अलग अंदाज है। उत्तर प्रदेश में उनकी पहचान एक जमीनी राजनेता के रूप में होती है और उनके कार्य शैली की चर्चा हमेशा देश- विदेश में रही है पिछले साल राइफल वाले विधायक के नाम से मशहूर हुए श्री सिंह अब शूटिंग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।