बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) संयुक्त संघर्ष संचालन समिति जनपद बस्ती के बैनर तले जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बस्ती की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा नामित अधिकारी को दिया गया, जिसमें स्कूल मर्जर/युग्मन, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, पुरानी पेंशन, निजीकरण रोकने आदि मांगों के सर्मथन में शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली भी निकाली गई, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बस्ती मण्डल/संयोजक कुलदीप सिंह, अम्बिका पांडेय जिलाध्यक्ष, इजहारुल अंसारी महामंत्री, प्रमोद कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष प्रकाश मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष रुधौली, अजय श्रीवास्तव ब्लाक साऊघाट, उमेश जी मौर्य बहादुरपुर, अजय कुमार पाल बनकटी, प्रदीप जायसवाल कोषाध्यक्ष, जया यादव, दिनेश जी शुक्ल दुबौलिया, सत्यम जायसवाल, शिवाजी पांडेय कुदरहा, मुहम्मद आलम, स्कन्द मिश्रा कप्तानगंज सहित तमाम शिक्षकों की सहभागिता रही।