बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के परिणाम जारी किये गये । नवसृजित नगर पंचायत भानपुर द्वारा पहली बार सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया गया। अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह द्वारा बताया गया कि जारी परिणाम में अनुसार नगर पंचायत भानपुर को डोर-टू-डोर कुडा कलेक्शन में 78% प्रतिशत के साथ मण्डल में अब प्रथम स्थान पर है। निकाय को कुल 771 निकायों में 253 स्थान प्राप्त हुआ है। सिटी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार नगर पंचायत भानपुर को डोर टू डोर कलेक्शन में 78% जनित कूड़े के प्रसंस्करण हेतु 98% आवासीय श्रेत्र, व्यापारिक श्रेत्र व सार्वजनिक शौचालयों की सफाई हेतु 100% परिणाम दिया गया है। निकाय को 12500 अधिकत अंक के सापेक्ष 7662 अंक प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अंक औसत 6455 से 1207 अंक अधिक है। अधिशासी अधिकारी द्वारा उक्त सफलता हेतु जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन तथा स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि महोदयों व व्यापारी बंधुओं के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा निकाय कर्मियों द्वारा की मेहनत का परिणाम बताते हुये । समस्त सफाई टीम को बधाई व शुभकामना दी गयी। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि सारी सेग्रीशेशन (स्रोत से जनित कूड़े के पृथ्कीकरण) में निकाय को कम अंक मिले जिससे रैकिंग अपेक्षा से कम रही। स्रोत से जनित कूडे के पृथकीकरण हेतु क्षेत्र के घरो को हरा व नीला डस्टबिन का वितरण किया गया
लोगों को उसमें उपयोग हेतु कर्मियो द्वारा बताया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगो से अपील की गयी है कि स्रोत से जनित कूडे के पृथकीकरण हेतु दिये गये डस्टबिन के प्रयोग हेतु कहा गया। स्वच्छता में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया । साथही अगले सर्वेक्षण में और अच्छे अंक तथा भानपुर को अत्बल बनाने हेतु समस्त निवासियों व्यापरिक बन्धुओ से सफाई कार्य में सहयोग हेतु विनम्र अनुरोध किया गया।