नौतनवा (महराजगंज) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के माता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी के स्वास्थ्य खराब होने कि सूचना पर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कस्बे के प्राचीन काली मंदिर पर उनके स्वास्थ्य कामना के लिए अनुष्ठान हवन किया गया।
भाजपा नेता ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी का बीते दिनों उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य ठीक होने एवं दीर्घायु के लिए मंदिर में एक अनुष्ठान रखकर पूजा पाठ करके हवन किया गया।
इस दौरान सीताराम अग्रहरि, बद्री प्रसाद अग्रहरि, शत्रुधन जायसवाल, राजन वर्मा,प्रेम जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, चेतन चौहान,मनोज जायसवाल, रमेश गुप्ता,मंदिर पुजारी बालकृष्ण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।