अंबेडकर नगर । लोहिया भवन सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में लोहिया भवन सभागार में जनपद के समस्त मीटर रीडर, सुपरवाइजर एवं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें आनंद कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, एस डी दुबे वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा , उपकारी नाथ तिवारी सहलाकर नेडा, पीएन पांडे परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अम्बेडकर नगर के साथ जिले के समस्त अवर अभियंता , अभियंता विद्युत विभाग एवं जिले के समस्त वेंडर मौजूद रहे। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बिजली विभाग में नेट मीटर और स्मार्ट मीटर की जटिलताओं के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वेंडर , मीटर , अवर अभियंता के द्वारा समस्या को जाना गया और उसका निस्तारण किया गया।
इस कार्यशाला में कैसे नेट मीटर और स्मार्ट मीटर में कंफीग्रेशन और फ्लैग-ऑन कैसे करे जिससे समय पर उपभोक्ता का बिल मिल पाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम एक टाइम लाइन फिक्स करेंगे, उसी के अंतर्गत जो भी समस्याएं होंगी उसका निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 11000 घरों को सोलरलाइजेशन का लक्ष्य है इस आवंटित लक्ष्य के लिए रणनीति तैयार की जाए और जिले में प्रतिमाह 1000 सोलर प्लांट स्थापित किया जाए। जिसके लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए समस्त वेंडर को कहा की आप लोग ज्यादा से ज्यादा कैंप जैसे बैंक, विद्युत उपकेंद्र एवं बाजार आदि स्थान पर लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दे ताकि लोग इसे ज्यादा संख्या में लगवाए। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया और यूपीनेडा मुख्यालय टीम से अनुरोध किया कि आगामी समय बैंकर्स की भी कार्यशाला आयोजित की जाए।