अंबेडकरनगर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 में राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत निर्गत समय सारणी की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने की समयावधि 7 जुलाई से 25 नवंबर 2025 तक है। विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी/ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संस्थान की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि का ऑनलाइन डिटेल सत्यापन/लॉक किये जाने की समयावधि 8 जुलाई से 5 दिसंबर 2025 तक, मास्टर डाटा का सत्यापन समयावधि 9 जुलाई से 12 दिसंबर 2025 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करने की समयावधि 10 जुलाई से 20 दिसंबर 2025 तक तथा छात्र –छात्राओं द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालने की समयावधि 12 जुलाई से 23 दिसंबर 2025 तक है। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने, छात्र–छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की समयावधि 11 जुलाई 2025 से 10 जनवरी 2026 तक है।